A Young Man Died in a Road Accident: नेशनल हाईवे 39 राउरकेला-रांची मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के ढुलुवाखुंटा के समीप बुधवार देर रात हुई सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हो गए। दोनों घायलों को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है।
अज्ञात वाहन ने स्कुटी सवार को ठोकर मारा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक चंदवा थाना क्षेत्र के बरवा टोली गांव निवासी विक्की लोहरा, पिंटू लोहरा तथा लोहरदगा करंज टोली निवासी परमेश्वर लोहरा कुडू थाना क्षेत्र के कड़ाक गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस बरवा टोली लौट रहे थे।
इसी बीच कुड़ू थाना से आधा किलोमीटर दूर कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर ढुलुवाखूंटा के समीप रांची की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कुटी सवार को ठोकर मार दिया। इस घटना में तीनों स्कुटी सवार घायल हो गए।
मौके पर पहुंची कुड़ू पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों विक्की लोहरा तथा चिंटू लोहरा को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है।