A love story of a young man and woman who fell madly in love: प्यार में दीवाने हुए एक युवक-युवती की प्रेम कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया। रामगढ़ से भागकर पुणे पहुंचे प्रेमी जोड़े को युवक के परिजन फ्लाइट से रामगढ़ वापस ले आए, लेकिन घर लौटते वक्त प्रेमिका को सड़क पर छोड़ दिया।
अब प्रेमिका अपने प्रेमी को वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।
प्रेम कहानी की शुरुआत
पीड़िता ने बताया कि वह वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला तीन नंबर की रहने वाली है।
उसकी मुलाकात बोकारो थर्मल के रहने वाले अमरजीत (25 वर्ष) से हुई, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। अमरजीत ने भागकर शादी करने की योजना बनाई और 2 मार्च को दोनों पुणे के लिए रवाना हो गए।
पुणे में परिवारवालों ने रचाया फिल्मी ड्रामा
चार मार्च को जैसे ही प्रेमी जोड़ा पुणे पहुंचा, अमरजीत के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। उन्होंने फौरन फ्लाइट बुक करवाई और दोनों को रांची एयरपोर्ट वापस ले आए।
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही युवक की जमकर पिटाई कर दी गई, जबकि प्रेमिका को सड़क पर छोड़ दिया गया।
प्रेमिका के थाने पहुंचने के बाद जांच शुरू
गुरुवार को पीड़िता रामगढ़ महिला थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर रंथु राम ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमिका को इंसाफ का इंतजार
प्रेमिका अब थाने के चक्कर लगा रही है और अपने प्रेमी को वापस पाने की गुहार लगा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।