दुमका: डकैती एवं लूटकांड के शातिर अपराधी निरो यादव उर्फ निरंजन यादव उर्फ निरहूआ को सरैयाहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
पुलिस ने सोमवार को गादीझोपा गांव से आरोपित को गिरफ्तार किया था।
आरोपित बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना अंतर्गत पतलिखा गांव का रहने वाला है। आरोपित काफी दिनों से फरार चल रहा था।
मंगलवार को हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर संजय सुमन ने इसकी जानकारी दी। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनुज प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली।
उन्होंने बताया कि आरोपित आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त है। साथ ही सरैयाहाट के कई लूटकांड में संलिप्त है। पूर्व में बिहार में जेल भेज जा चुका है।