Hemant Soren Meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को कानून-व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।
इस दौरान उन्होंने होली, ईद, रामनवमी और सरहुल जैसे त्योहारों के दौरान सुरक्षा को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, DGP, IG, DIG, सभी जिलों के DC और SP शामिल हुए।
त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी का आदेश
CM ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी अप्रिय घटना या संवेदनशील क्षेत्रों में विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड में रहे। खासकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
NTPC डीजीएम हत्याकांड और अमन साहू एनकाउंटर पर हुई चर्चा
बैठक में हाल ही में NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या और गैंगस्टर अमन साहू (Aman Sahu) के एनकाउंटर पर भी चर्चा हुई। पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने CM को अपराध नियंत्रण को लेकर चल रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी।
संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव की आशंका रहती है, वहां अतिरिक्त चौकसी बरती जाए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, CCTV निगरानी, जुलूस मार्गों की जांच और ड्रोन से हवाई निगरानी सुनिश्चित की जाए।
मुख्य निर्देश जो दिए गए:
संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती।
धार्मिक स्थलों और जुलूस मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए।
ड्रोन और CCTV के जरिए निगरानी की व्यवस्था।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था।
दंगा रोधी उपकरण, बल और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।
विधानसभा में भी उठा था कानून-व्यवस्था का मुद्दा
झारखंड विधानसभा में 10 मार्च को राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का मुद्दा गरमाया था। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सदन में कोयला कारोबारी, साधु और NTPC अधिकारी की हत्या को लेकर सवाल उठाए थे। विपक्ष ने सरकार पर अपराध नियंत्रण में विफल होने का आरोप लगाया था और सदन में इस पर चर्चा की मांग की थी।