Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक कांड (Jaffar Express Hijack Case) में पाकिस्तानी सेना को बड़ी सफलता मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी आतंकियों को मार गिराया है और अब ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने का अभियान जारी है। इस हाईजैक ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे हुआ ट्रेन हाईजैक?
जाफर एक्सप्रेस,(Jaafar Express) जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, उसे बलूच उग्रवादियों ने बलूचिस्तान के बोलान इलाके में जबरन रोक लिया। उग्रवादियों ने विस्फोट कर ट्रेन को पटरी से उतार दिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।
ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। आतंकियों ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे।
पाक सेना की कार्रवाई और एनकाउंटर
घटना के बाद, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ट्रेन को घेर लिया और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। पाक मीडिया के मुताबिक, 70-80 बीएलए लड़ाके हमले में शामिल थे, जिन्होंने सुसाइड जैकेट पहन रखी थी और यात्रियों को ढाल बना रहे थे।
पाक सेना के विशेष दस्ते ने घंटों चली मुठभेड़ के बाद सभी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यात्रियों में से कितने घायल हुए या मारे गए हैं।
पाकिस्तान सरकार का दावा और UN की प्रतिक्रिया
पाक सरकार का कहना है कि 190 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, BLA ने दावा किया है कि उन्होंने खुद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रिहा किया।
इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने इस आतंकी हमले को ‘अस्वीकार्य’ बताया और कहा कि आम नागरिकों पर इस तरह के हमले किसी भी स्थिति में जायज नहीं ठहराए जा सकते।
BLA आतंकियों की डिमांड क्या थी?
बीएलए उग्रवादियों (BLA militants) ने 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी कर पाकिस्तान सरकार से मांग की थी कि उनके ‘लापता बलूच राजनीतिक कार्यकर्ताओं और कैदियों’ को तुरंत रिहा किया जाए।
साथ ही उन्होंने धमकी दी थी कि अगर पाक सेना ने मिलिट्री एक्शन लिया, तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे और पूरी ट्रेन को उड़ा देंगे।
पाकिस्तान की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहली बार है जब बलूच आतंकियों ने किसी यात्री ट्रेन को हाईजैक किया।
इससे पहले, वे ज्यादातर सुरक्षा बलों, सरकारी प्रतिष्ठानों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाते थे। पाकिस्तान रेलवे ने हाल ही में डेढ़ महीने के निलंबन के बाद ही इस रूट पर ट्रेन सेवा बहाल की थी।