अबीर-गुलाल लगाकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुआ होली मिलन का आयोजन

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Jharkhand News: भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह का आज आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दीं।

मरांडी ने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रेम, सौहार्द का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में नई उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे। मरांडी ने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर कार्यकर्ता बंधुओं संग रंगों के इस पावन पर्व की खुशियां साझा कीं।

उन्होंने कहा कि स्नेह, सौहार्द और उल्लास के रंग सभी के जीवन में खुशहाली लाए, यही मंगलकामना है। मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग और अबीर लगाकर बधाई दी।

Categories
Share This Article