जल्द आएंगे 100 और 200 रुपए के नए नोट, RBI ने दी अहम जानकारी

News Update
2 Min Read
#image_title
New 100 and 200 Rupee Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपए के नोटों को लेकर अहम जानकारी साझा की है। जल्द ही बाजार में इन मूल्यों के नए नोट (New Note) जारी किए जाएंगे। हालांकि, इनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
RBI ने बताया कि इन नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर होंगे। यह प्रक्रिया हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद की जाती है, जिसमें उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं।

पुराने नोट भी रहेंगे मान्य

RBI ने स्पष्ट किया कि पहले से प्रचलित 100 और 200 रुपए के नोट पूरी तरह वैध रहेंगे और इन्हें बदलने की जरूरत नहीं होगी। नए नोट जल्द ही बैंकों और ATM में उपलब्ध होंगे।

कैश सर्कुलेशन में बढ़ोतरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2,000 रुपए के नोट बंद होने के बावजूद देश में नकदी का प्रचलन पहले से ज्यादा बढ़ गया है। RBI के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2017 में कैश सर्कुलेशन (Cash Circulation) 13.35 लाख करोड़ रुपए था, जो मार्च 2024 तक बढ़कर 35.15 लाख करोड़ रुपए हो गया।

डिजिटल पेमेंट में जबरदस्त उछाल

हालांकि, डिजिटल भुगतान (Digital Payment) भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च 2020 में UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन 2.06 लाख करोड़ रुपए था, जो फरवरी 2024 तक बढ़कर 18.07 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। पूरे 2024 की बात करें तो अब तक डिजिटल ट्रांजैक्शन लगभग 172 बिलियन रुपये तक हो चुका है।
Categories
Share This Article