CO अनुज चौधरी की जान को खतरा, पिता ने योगी सरकार से की सुरक्षा की मांग 

News Update
3 Min Read
#image_title
CO Anuj Chaudhary’s life is in danger: साल में 52 जुमा और साल में एक बार होली वाले बयान से चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) की जान को खतरा होने की बात सामने आई है।
अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने योगी सरकार से अपने बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI द्वारा नोटिस किए जाने का दावा करते हुए अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

संजय सिंह के बयान पर नाराजगी, केस दर्ज कराने की चेतावनी

चौधरी बृजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ‘लफंडर’ वाले बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने कहा, “मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो, कोई कुछ और बोल रहा है, कोई लफंडर बता रहा है। विपक्षी नेताओं के बयान पाकिस्तान की आईएसआई तक नोटिस कर रही है। ऐसे में योगी सरकार को सीओ अनुज चौधरी की सुरक्षा का उचित प्रबंध करना चाहिए।”

“अर्जुन अवार्डी को लफंडर कहना गलत”

उन्होंने कहा कि क्या अर्जुन अवार्ड पाने वाले लफंडर होते हैं? “राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया है, जबकि लफंडर वे होते हैं जो शराब घोटाले में जेल जाते हैं।”

“संभल के मुस्लिम समाज ने दिया समर्थन”

चौधरी बृजपाल सिंह (Chaudhary Brijpal Singh) ने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे (सीओ अनुज चौधरी) को गलत नहीं बता रहा है।
बल्कि मुस्लिम समाज के लोग कह रहे हैं कि CO  ने सही कहा है और कई लोगों ने अपनी नमाज का समय भी बदल दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए चाहते हैं कि संभल में तनाव पैदा हो जाए।

CO अनुज चौधरी का बयान और सीएम योगी का समर्थन

गौरतलब है कि CO अनुज चौधरी ने हाल ही में कहा था कि “साल में 52 जुमा पड़ते हैं जबकि होली एक बार आती है। मुस्लिम समाज के लोगों से अनुरोध है कि यदि इस दिन घर से बाहर निकलें तो बड़ा दिल दिखाएं, अगर कोई रंग लगा दे तो बुरा न मानें।”
CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी इस बयान का समर्थन किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “CO ने कुछ गलत नहीं कहा। वह पहलवान रहे हैं, अर्जुन अवार्डी और पूर्व ओलंपियन हैं। अब पहलवानी के लहजे में बोलेंगे तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है, लेकिन सच को स्वीकार करना चाहिए।”
Categories
Share This Article