Jamtara News: जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में होली के दिन एक शर्मनाक घटना सामने आई। पश्चिम बंगाल बॉर्डर के पास डोम दहा इलाके में कुछ युवकों ने शराब के नशे में एक बाइक सवार के साथ मारपीट (Fighting) की।
बाइक सवार से बदसलूकी, कपड़े फाड़े और गाड़ी गिराई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एक बाइक सवार को घेरकर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ पीड़ित के कपड़े फाड़े बल्कि उसकी बाइक को भी गिरा दिया। आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे।
पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे (Vivekanand Dubey) ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।