गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर जिला के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं उसके त्वरित निष्पादन का आवश्वासन देते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
जनता दरबार में फरियादियों ने उपायुक्त से रोजगार दिलाने, बकाये मानदेय का भुगतान कराने, मुआवजा राशि का भुगतान कराने, विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की गुहार लगाई।