Aman Sahu Encounter: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) का एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गया है।
हाल ही में झारखंड पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू (Aman Sahu) को लेकर अनमोल ने एक रहस्यमयी पोस्ट किया – “जल्द हिसाब होगा…”। इस पोस्ट को गैंगवार का संकेत माना जा रहा है, जिससे पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हलचल मच गई है।
बिश्नोई गैंग से जुड़ा था अमन साहू?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमन साहू और बिश्नोई गिरोह के बीच संबंध थे। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अनमोल बिश्नोई के इस पोस्ट के बाद अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि बिश्नोई गैंग झारखंड में भी अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर सकता है। अनमोल मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddiqui Murder Case) के अलावा अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में भी वांटेड है।
मुंबई से झारखंड तक अनमोल बिश्नोई का नेटवर्क
अनमोल बिश्नोई का नाम पहली बार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में सामने आया था। वह कई संगीन अपराधों में वांछित है और माना जाता है कि वह विदेश में बैठकर अपने गैंग को संचालित कर रहा है।
भाई का बदला लिया जाएगा”– अनमोल का दावा
अनमोल बिश्नोई ने अपने पोस्ट में अमन साहू को अपना भाई बताते हुए कहा कि उसकी लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा। उसके अनुसार, अमन के साथ अन्याय हुआ है और जल्द ही हिसाब होगा। यह बयान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
कैसे हुआ अमन साहू का एनकाउंटर
चार दिन पहले झारखंड पुलिस की एक टीम रायपुर से रांची अमन साहू को ला रही थी। इसी दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक, अमन साहू ने इस मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी से हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की। उसके गैंग के अन्य सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें अमन साहू ढेर हो गया।
अमन साहू पर पहले से थे कई मामले दर्ज
-रांची: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग
-हजारीबाग: NPC अधिकारी कुमार गौरव की हत्या