Huge fire in Jasidih: देवघर जिले के जसीडीह के चकाई मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग (Fire) लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि 12 से अधिक दुकानें देखते ही देखते जलकर राख हो गईं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग, सिलेंडर विस्फोट से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले झुग्गी नुमा दुकानों में लगी। रात का समय होने के कारण लोगों को देर से इसकी जानकारी मिली। दुकानें प्लास्टिक और जूट की सामग्री से बनी थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई।
आगजनी की चपेट में होटल, पान की दुकानें, साइकिल रिपेयरिंग शॉप और रिक्शा स्टैंड जैसी अस्थाई दुकानें आ गईं। इसी दौरान, पास के छोटे होटलों में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट (Explosion) हो गया, जिससे आग और भड़क उठी। तेज लपटों ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
दमकल की तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, सुबह तक जले हुए मलबे से धुआं उठता रहा।