Thunderstorm in Khunti: खूंटी तपकारा थाना क्षेत्र के लतौली गांव में सोमवार को अपराह्न लगभग चार बजे हुए वज्रपात (Thunderstorm) से बसंती गुड़िया नामक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी एक वर्ष की बेटी लीली कंडुलना को खरोंच तक नहीं आई।
बसंती गुड़िया तेलेस्फोर कंडुलना की पत्नी थी। मिली जानकारी के अनुसार बसंती गुड़िया की बेटी घर के आंगन में शौच कर रही थी।
बसंती की मौत हो गई
अचानक बारिश (Rain) शुरू हुई, तो बसंती अपनी बेटी को लाने के लिए घर निकलकर अपने आंगन में पहुंची ही थी कि जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर बसंती की मौत हो गई।
हालांकि सवजन उसे रेफरल अस्पताल तोरपा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तपकारा थाना प्रभारी नितेश गुप्ता (Nitesh Gupta) ने बताया कि पुलिस शव को थाना ले आई है। मंगलवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।