Women suicide: तोरपा थाना क्षेत्र की सोनपुरगढ़ मुंडा टोली में रविवार देर रात को पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली।
जानकारी के अनुसार कुंवारी भेंगरा (40) अपने पति महादेव भेंगरा उर्फ घूरा के साथ रविवार को सोनपुरगढ़ के साप्ताहिक बाजार गई थी। वहां दोनों हंड़िया पीकर रात में घर पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस
उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आवेश में आकर कुंवारी घर मे रखी कीटनाशक दवा खाकर सो गई। देर रात को जब पति को होश आया, तो तुरंत वह कुंवारी को सदर अस्पताल खूंटी ले गया।
लेकिन तब तक कुंवारी की मौत (Death) हो चुकी थी। सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।