‘चिराग बुझा देंगे’, पिता को मिल रही थी धमकी, फिर एक दिन डोभा में मिली सोनू की लाश, सात लोगों पर…

Crime News: झारखंड के हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज में पढ़ रहे एक छात्र का शव (Student Dead Body) कनहरी पहाड़ी और जबरा के बीच डोभा से बरामद हुआ। मृतक की पहचान चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, सोनू 13 मार्च को सुबह 7:30 बजे घर से निकला था और तभी से लापता था। 16 मार्च की रात 9 बजे सूचना मिली कि कोर्रा थाना क्षेत्र में एक शव बरामद हुआ है। शव (Dead Body) की पहचान सोनू के बैग और कपड़ों से की गई।
फोन कॉल के बाद अचानक गायब हुआ सोनू
मृतक के पिता हीरामन साव ने बताया कि 12 मार्च की रात सोनू के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद उसने अपनी मां को बताया कि वह आधार कार्ड समेत कुछ जरूरी कागजात लाने के लिए हजारीबाग जा रहा है।
परिवार का कहना है कि 13 मार्च को जब सोनू का मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा, तो 14 मार्च को टंडवा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पिता ने जताया हत्या का शक, सात लोगों पर केस दर्ज
सोनू के पिता ने कोर्रा थाना में अपने ही रिश्तेदारों (गोतिया) पर बेटे की हत्या (Murder) का आरोप लगाते हुए सात लोगों को नामजद किया है।
पिता का आरोप:
-पुराना पारिवारिक विवाद: नवंबर 2024 में गोतिाओं से मारपीट हुई थी, जिसकी FIR (कांड संख्या 332/24) दर्ज है।
-मिल रही थी धमकियां: आरोपी कहते थे, “तुम्हारे चिराग को बुझा देंगे, पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।”
-साजिश के तहत हत्या: पिता का दावा है कि साजिश के तहत बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या की गई और शव को डोभा में फेंक दिया गया।
नामजद आरोपी:
जोधन साव
प्रदीप साव
जितेंद्र साव
कृष्णा साव
धर्मेंद्र साव
आशीष कुमार
सीताराम साव
सभी आरोपी मृतक के गांव मिश्रौल के रहने वाले हैं।