झारखंड

तमाड़ में ACB का छापा : 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ बीएसओ

ACB Raid: झारखंड के तमाड़ प्रखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (BSO) अभिजीत चेल को 10 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ्तारी मंगलवार को तमाड़ प्रखंड परिसर में डीएसपी किशोर रजक और डीएसपी संतोष कुमार (DSP Santosh Kumar) की अगुवाई में हुई।

कैसे पकड़ा गया घूसखोर BSO

तमाड़ के पारासी निवासी धनंजय साहू ने ACB से शिकायत की थी कि सरकारी राशन दुकान चलाने के लिए BSO द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है।

BSO हर महीने राशन दुकानदारों से 3,000 रुपए लेता था। धनंजय साहू (Dhananjay Sahu) ने रिश्वत देने से इनकार किया और ACB को सूचना दी।

शिकायत के बाद ACB की टीम ने सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद BSO को 10 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ?

गिरफ्तारी के तुरंत बाद ACB की टीम आरोपी अधिकारी को तमाड़ थाना ले गई, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद BSO को रांची ले जाया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker