न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन से राहुल गांधी ने की मुलाकात
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों के साथ ही राहुल गांधी ने कहा, कि‘आज, मुझे नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस्टोफर लक्सन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

Rahul Gandhi met PM Laxman: कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात करते हुए दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने एवं वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की है। राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने व्हाट्सऐप चैनल पर साझा की हैं।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों के साथ ही राहुल गांधी ने कहा, कि‘आज, मुझे नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस्टोफर लक्सन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भारतीय क्रिकेट टीम समेत देश को बधाई दी
हमने अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक चुनौतियों और हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसरों के संबंध में सार्थक चर्चा की।’
यहां बताते चलें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन भारत में चल रहे तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) में शामिल होने पहुंचे हैं। बतौर मुख्य अतिथि पीएम लक्सन ने सोमवार को सम्मेलन के पहले दिन संबोधित किया था।
इस दौरान खास बात यह रही कि लक्सन ने अपना संबोधन नमस्कार, सत श्री अकाल! से शुरु किया। इसी दौरान पीएम लक्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) समेत देश को बधाई दी। बताते चलें कि तीन दिवसीय यह सम्मेलन 19 मार्च तक चलेगा।