झारखंड

रामगढ़ में अपराधियों पर नकेल : पुलिस ने शुरू की गुप्त शिकायत प्रणाली

रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार को पतरातू पहुंचे और वहां जन शिकायत पेटी लगाई, ताकि लोग पुलिस को गुप्त रूप से सूचना दे सकें

Crackdown on Criminals: जिले का पतरातू प्रखंड लंबे समय से आपराधिक गिरोहों (Criminal Gangs) का अड्डा बना हुआ है। इस क्षेत्र में चार बड़े गिरोह लगातार सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार (SP Ajay Kumar) मंगलवार को पतरातू पहुंचे और वहां जन शिकायत पेटी लगाई, ताकि लोग पुलिस को गुप्त रूप से सूचना दे सकें।

पुलिस का अभियान और जनता से सहयोग की अपील

SP ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता (Hemant Soren and DGP Anurag Gupta) के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पतरातू SDPO पवन कुमार की मौजूदगी में इलाके के लोगों से चर्चा की गई।

सार्वजनिक स्थानों पर जन शिकायत पेटी लगाई जा रही है, ताकि कोई भी नागरिक बिना थाना गए गिरोहों से संबंधित सूचना दे सके। पुलिस ने भरोसा दिया कि हर शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

शिकायत पेटी से मिली अहम जानकारियां

SP ने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में लगी जन शिकायत पेटी को खोला, जिसमें तीन अलग-अलग गिरोहों से संबंधित शिकायतें मिलीं। उन्होंने इनकी तुरंत जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

गिरोहों को सख्त चेतावनी, जनता को सुरक्षा का भरोसा

SP अजय कुमार ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी गिरोह का सदस्य किसी को धमकी देता है या हमला करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति लेवी मांगता है या धमकी देता है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।

बिना पुलिस स्टेशन गए जन शिकायत पेटी में पर्ची डालकर जानकारी दी जा सकती है। अगर कोई व्यक्ति अधिक जानकारी देना चाहता है, तो उसका नाम और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker