छवि रंजन की क्रिमिनल रिट पर अगली दो को होगी सुनवाई

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Chhabi Ranjan Criminal writ: जमीन घोटाला के आरोपित रांची के पूर्व DC और निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन (Chhabi Ranjan) की क्रिमिनल रिट पर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में अब दो अप्रैल को सुनवाई होगी। न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई।

इस दौरान छवि रंजन और ED के अधिवक्ता की ओर से बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए नयी तारीख दी है।

कोर्ट ने ले लिया संज्ञान

रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े इस केस में ED रांची के पूर्व उपायुक्त IAS छवि रंजन, चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसपर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है।

छवि रंजन ने अपनी याचिका में ट्रायल कोर्ट (Trial Court) द्वारा लिये गये संज्ञान को भी चुनौती दी है। उनकी ओर से कहा गया है कि बिना अभियोजन स्वीकृति के उनके विरुद्ध ट्रायल चलाया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है।

Share This Article