रामगढ़ में बैंक और ATM की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश, पुलिस ने…

News Update
3 Min Read
3 Min Read
#image_title

Bank and ATM Security: जिले में सरहुल, ईद और रामनवमी (Sarhul, Eid and Ramnavami) के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (Ajay Kumar) ने बुधवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

बैठक (Meeting) में अधिकारियों से उनके क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली गई और संदिग्ध तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया।

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील

SP ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक करें और त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करें।

संवेदनशील इलाकों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और अखाड़ों के प्रमुखों के साथ चर्चा कर विवादों को पहले ही सुलझाने की रणनीति बनाई गई।

जुलूसों पर विशेष निगरानी

जुलूसों के मार्ग की जांच कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि वे केवल पूर्व निर्धारित रास्तों से ही गुजरें। किसी भी नए मार्ग का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। अखाड़ों के सभी वॉलंटियर्स की सूची तैयार कर उनके संपर्क सूत्रों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया।

असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

अफवाह फैलाने वालों और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पहले से चिह्नित असामाजिक तत्वों और सांप्रदायिक घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की गतिविधियों की जांच कर जरूरत पड़ने पर 126 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई होगी।

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक, भ्रामक या सांप्रदायिक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैंक और एटीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई

हजारीबाग और कोडरमा में हुई ATM मशीन कटिंग की घटनाओं को देखते हुए जिले में रात के समय गश्त बढ़ाने और बैंकों एवं एटीएम पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा को लेकर सभी थाना प्रभारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया।

बैठक में SDPO परमेश्वर प्रसाद, मुख्यालय DSP चंदन वत्स, पतरातू SDPO पवन कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद थे।

Share This Article