रांची के स्कूलों और कॉलेजों में प्री-बोर्ड और एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा एडमिशन, जानिए अहम जानकारी

News Update
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

Admission In School And College : राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में कक्षा 11वीं में प्रवेश की प्रक्रिया (Admission Process) शुरू हो चुकी है।

कुछ प्रतिष्ठित स्कूलों में 10th Pre-Board अंकों के आधार पर नामांकन किया जा रहा है, जबकि कई अन्य स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों का चयन होगा।

किन स्कूलों में प्री-बोर्ड के अंकों से मिलेगा दाखिला

शहर के प्रमुख स्कूलों जैसे लेडी केसी रॉय स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, सरला-बिरला स्कूल, गुरु गोविंद सिंह स्कूल, जी एंड एच, डीएवी गांधीनगर आदि में छात्रों को उनके Pre-Board Exam के अंकों के आधार पर 11वीं में प्रवेश मिल सकता है। इन स्कूलों में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, और उसमें शामिल छात्रों को ही नामांकन का अवसर मिलेगा।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन करने वाले स्कूल

कई स्कूलों में प्रवेश परीक्षा अनिवार्य की गई है। इन स्कूलों ने अपनी परीक्षा की तारीखें तय कर दी हैं, और परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ही Admission दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा की तारीखें:

मनन विद्या स्कूल – 20 मार्च 2025
जेवीएम श्यामली – 20 और 28 मार्च 2025
ऑक्सफोर्ड स्कूल – 20 और 28 मार्च 2025
डीपीएस – 21 और 30 मार्च 2025
एसआर डीएवी – 27 मार्च 2025
केराली स्कूल – 28 मार्च 2025
डीएवी कपिलदेव – 28 मार्च 2025
डीएवी हेहल – 29 मार्च 2025
ब्रिजफोर्ड स्कूल – 29 मार्च 2025
संत फ्रांसिस हरमू – 30 मार्च 2025
संत जेवियर्स स्कूल – 2 अप्रैल 2025
टेंडर हार्ट स्कूल – 5 अप्रैल 2025
छात्रों को अपने इच्छित स्कूल में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा तिथियों का ध्यान रखना होगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम नामांकन होगा।

Share This Article