हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार निर्माण के खिलाफ विरोध, सड़क पर उतरे लोग

News Update
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

Harmu Housing Colony: हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार के निर्माण (Construction of Water Tower) को लेकर विरोध तेज हो गया है।

गुरुवार दोपहर इसको लेकर आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने हरमू-बायपास रोड पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क पर दो किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम (Long Traffic Jam) लग गया।

पहले भी हो चुका है विरोध, प्रशासन पर पथराव का आरोप

इससे पहले 18 मार्च को भी स्थानीय लोगों ने जलमीनार के निर्माण का विरोध किया था। आरोप है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

इस मामले में हेहल अंचल निरीक्षक सुधीर कुमार जायसवाल की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

खेल मैदान बचाने की मांग, स्वास्थ्य केंद्र के लिए छोड़ी गई थी जगह

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस स्थान पर जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है, वह सहजानंद चौक के पास स्थित एक खेल मैदान है। पहले इसे स्वास्थ्य केंद्र के लिए सुरक्षित रखा गया था, लेकिन अब जलमीनार बनाए जाने से लोग नाराज हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी को आवास बोर्ड द्वारा बसाया गया था, जहां करीब 5,000 से अधिक लोग रहते हैं।

इस क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए यही एकमात्र मैदान है, जिसे संरक्षित रखा जाना चाहिए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जलमीनार का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए, ताकि बच्चों का खेल मैदान सुरक्षित रह सके।

Share This Article