सरकारी दफ्तर में करप्शन का खुलासा! रिश्वत लेते पकड़ा गया गैरिसन इंजीनियर, CBI ने इंजीनियर को…

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Disclosure of Corruption: CBI की विशेष अदालत ने गैरिसन इंजीनियर (Garrison Engineer) को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। अभियुक्त को CBI ने बुधवार को 40.50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

गुरुवार को उसे विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां CBI ने मामले की जांच के लिए पांच दिन की रिमांड की मांग की। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद अभियुक्त को चार दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ठेकेदार ने की थी शिकायत

CBI के अनुसार, अभियुक्त ने एक ठेकेदार से 27 लाख रुपये के बिल भुगतान के बदले 54 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) मांगी थी।

ठेकेदार की शिकायत पर CBI ने जाल बिछाया और अभियुक्त को 40.50 हजार रुपये की पहली किस्त लेते हुए सुजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग स्थित उसके कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी में 79 लाख रुपये बरामद

गिरफ्तारी के बाद CBI ने अभियुक्त के घर पर छापेमारी की, जहां से 79 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा, चल-अचल संपत्ति में निवेश से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

शुक्रवार से शुरू होगी पूछताछ

CBI अभियुक्त से शुक्रवार से पूछताछ शुरू करेगी। जांच एजेंसी का मानना है कि इस मामले में और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

अभियुक्त को गुरुवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था, जहां से शुक्रवार को CBI उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

Share This Article