अलविदा जुमा पर अवकाश की मांग, संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने सरकार को सौंपा ज्ञापन

News Update
1 Min Read
1 Min Read
#image_title

Holiday For Alvida Juma: झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने कार्मिक विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए 28 मार्च (शुक्रवार) को अलविदा जुमा (Alvida Juma) के अवसर पर राज्यकर्मियों के लिए अवकाश घोषित करने की मांग की है।

सरकार से परंपरा बनाए रखने की अपील

संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद और प्रवक्ता अरुण कुमार दास (Arun Kumar Das) ने बताया कि रमजान के पाक महीने में अलविदा जुमा का विशेष धार्मिक महत्व है।

इस दिन मुस्लिम समुदाय विशेष नमाज अदा करता है। राज्य सरकार हर वर्ष इस दिन अवकाश (Holiday) देती रही है, लेकिन इस बार सरकारी अवकाश सूची में इसे शामिल नहीं किया गया है, जिससे राज्यकर्मियों में असंतोष है।

ज्ञापन सौंपकर अवकाश बहाली की मांग

संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने सरकार से अनुरोध किया कि परंपरा को कायम रखते हुए अलविदा जुमा के दिन राज्यकर्मियों के लिए अवकाश घोषित किया जाए ताकि वे धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले सकें।

उन्होंने कहा कि कई सरकारी कर्मचारियों के लिए यह दिन विशेष धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, ऐसे में उन्हें छुट्टी मिलनी चाहिए।

Share This Article