सावधान! फोन चोरी होते ही सिर्फ सिम नहीं, बैंक को भी करें अलर्ट

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Cyber Fraud: रांची के बरियातू निवासी 67 वर्षीय पृथ्वीराज सिंह (Prithviraj Singh) साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनका मोबाइल चोरी होने के बाद ठगों ने उनके बैंक खाते से 1.11 लाख रुपये निकाल लिए। मामले की शिकायत पीड़ित ने बरियातू थाने में दर्ज कराई है।

फोन चोरी होते ही ब्लॉक किया सिम, फिर भी उड़ गए पैसे

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उनका मोबाइल मोरहाबादी से नगर निगम के बीच चोरी हो गया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना सिम कार्ड ब्लॉक करा दिया। लेकिन 13 मार्च को जब वह बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से 1.11 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं।

ठगी के तरीके की जांच में जुटी पुलिस

बैंक अधिकारियों ने बताया कि रकम अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए निकाली गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिम ब्लॉक होने के बावजूद कैसे ठगों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए। संदेह है कि साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने मोबाइल में मौजूद किसी महत्वपूर्ण जानकारी का दुरुपयोग किया होगा।

साइबर अपराधियों के निशाने पर बुजुर्ग

बढ़ते साइबर अपराधों (Cyber Crimes) के बीच बुजुर्ग और टेक्नोलॉजी से कम परिचित लोग ठगों के आसान शिकार बन रहे हैं।

पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि फोन खोने या चोरी होने पर बैंक को तुरंत सूचित करें और ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े सभी पासवर्ड तुरंत बदल लें।

Share This Article