न्यूज़ अरोमा पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीनगर के चार बच्चों के बाप शमीउल शेख को पुलिस ने एक नाबालिग को भगा ले जाने के माले में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार चार बच्चों के बाप शमीउल ने थाना क्षेत्र के ही नवादा गांव की एक नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया और चार महीने पहले शादी का झांसा देकर उसे लेकर पश्चिम बंगाल भाग गया था।
इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बहाने शमीउल ने उसे छोड़ दिया।
लाचार पीड़िता अपने गांव लौट कर न्याय के लिए पंचायत में गुहार लगाई। लेकिन निराशा मिली। आखिरकार उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मालवीय ने बताया कि पीड़ित के बयान पर आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपित शमीउल शेख को गिरफ्तार कर संबंधित काेर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।