रांची: रांची के उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को कोविड -19 वैक्सीनेशन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में आवश्यक तेजी लाने का निदेश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी हेल्थ केअर वर्कर्स का वैक्सीनशन कराया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनशन का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस सम्बंध में विस्तृत दिशानिर्देश दिया गया।
जितने भी शेष कर्मी है। उनकी वैक्सीनशन अविलम्ब करने तथा पोर्टल पर अपडेट करने का निदेश दिया गया।
बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर, सिविल सर्जन, समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।