iQOO Z10 Turbo: iQOO जल्द ही Z10 और Z10 Turbo स्मार्टफोन (Z10 and Z10 Turbo Smartphones) लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने Z10 Turbo के फीचर्स लीक किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 7600mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है, जिससे यह बाजार में एक पावरफुल डिवाइस साबित हो सकता है।
शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
लीक्स के अनुसार, iQOO Z10 Turbo में 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में Dimensity 8400 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
टिपस्टर (Tipster) ने फोन के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह iQOO Z10 Turbo हो सकता है।
50MP कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें शॉर्ट फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (In-Display Fingerprint Scanner) भी मिल सकता है।