मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार, हेमंत सोरेन ने दी रमजान की मुबारकबाद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि रमजान भाईचारे, शांति और त्याग का महीना है, जो हमें मिल-जुलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है

sakshi Rani
1 Min Read

Daawat-e-Iftar at Chief Minister’s Residence: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सोमवार को माह-ए-रमज़ान के मुबारक मौके पर मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी और राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि, अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआएं की गईं।

हर धर्म के लोगों ने की इफ्तारी

इस दावत में सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया, जिससे आपसी सौहार्द और मेल-जोल का संदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि रमजान भाईचारे, शांति और त्याग का महीना है, जो हमें मिल-जुलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों की रही मौजूदगी

इस इफ्तार पार्टी में राज्य के कई मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। मौजूद प्रमुख हस्तियों में मंत्री दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी, दीपिका पाण्डेय, सुदिव्य कुमार सहित कई पूर्व मंत्री, विधायक और वरीय पदाधिकारी शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article