रांची में कई पुलिस पदाधिकारियों और जमादारों का तबादला, DIG ने जारी किया आदेश

ASI रणविजय सिंह को बुढ़मू, बादल कुमार चंद्र को बुंडू, अरुण कुमार तिवारी को लालपुर और ASI उज्जवल कुमार सिंह को रातू से पुलिस केंद्र में स्थानांतरित किया गया

News Post
1 Min Read
#image_title

Ranchi Police Transfer Posting: राजधानी रांची में पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत कई पुलिस पदाधिकारियों और जमादारों की नई तैनाती की गई है।

जारी आदेश के अनुसार, पुलिस केंद्र में पदस्थापित SI बमशंकर यादव और मनोज कुमार करमाली को कांके थाना भेजा गया है। वहीं, SI नवल किशोर तिवारी को ओरमांझी थाना में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, सीठियो TOP में कार्यरत SI अजय शर्मा को पुलिस केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।

अन्य तबादलों में ASI सुधीर कुमार यादव को चुटिया से तमाड़ थाना भेजा गया है, जबकि महिला ASI नीता कुमारी को बुंडू में तैनात किया गया है।

इसी क्रम में ASI रणविजय सिंह को बुढ़मू, बादल कुमार चंद्र को बुंडू, अरुण कुमार तिवारी को लालपुर और ASI उज्जवल कुमार सिंह को रातू से पुलिस केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।

DIG ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान दें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article