मुंबई: बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पिंक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो कोलाज में शेयर की हैं। फोटो में वह अपनी दमदार बॉडी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
टाइगर ने पिंक शॉर्ट्स में अपनी इस फोटो के कैप्शन लिखा है कि “उह क्यूट शॉर्ट्स भाई..” लेकिन दिशा पटानी ने अभिनेता की इस पोस्ट पर दिल तोड़ने वाला कमेंट किया है।
उन्होंने अपने इस मजेदार पोस्ट में एक्टर को ब्रो जोन में डाल दिया है।
उन्होंने लिखा कि “यो ब्रो ये हैं कुछ क्यूट शॉर्ट्स।” दिशा की इस टिप्पणी पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “दिशा पटानी भाई को भाई बोला।”
दूसरे ने रोने की इमोजीस के साथ लिखा, “दुख भरी जिंदगी है भाई।”
इस फोटो में टाइगर काला चश्मा और एक खूबसूरत पेंडेंट पहने नजर आ रहे हैं।
यकीनन, टाइगर पिंक शॉर्ट्स में कमाल के लग रहे हैं।
करीब 17 घंटे में इस पोस्ट पर 12 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं। फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की ऋतिक रोशन के साथ आई फिल्म “वॉर” ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
यकीनन, फिल्मी की सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट बनाने की चर्चा जोरों पर होने लगी थी।
जल्दी ही टाइगर फिल्म “हीरोपंती 2” और “गणपत” से फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
“गणपत” का हाल में ही पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।