Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र 2025 के 19वें दिन विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला (Privilege Breach Case) उठाया।
इस आरोप का विपक्षी विधायकों ने भी समर्थन किया। सरयू राय ने मंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया, जिस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने नियमों के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सरयू राय का आरोप – मंत्री सदन को गुमराह कर रहे
विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों पर गलत जवाब देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे थे, लेकिन अब तक संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, जो सदन की अवमानना के बराबर है। इस मुद्दे पर विपक्षी विधायक भी सरयू राय के समर्थन में खड़े हो गए और स्पीकर से मौजूदा सत्र में ही कार्रवाई की मांग की।
स्पीकर का आश्वासन – जांच के बाद होगी कार्रवाई
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो (Ravindranath Mahato) ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे और अगर आरोप सही पाए गए तो नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई होगी।
विपक्षी विधायकों ने मांग की कि सत्र का अंतिम दिन होने के कारण जल्द कार्रवाई की जाए। स्पीकर ने भी दोहराया कि सही पाए जाने पर नियमानुसार जल्द कार्रवाई होगी।