ब्रेन मलेरिया का कहर! अब तक छह बच्चों की जान गई, मिले 78 मरीज, गांव में इलाज जारी

नगरभिट्ठा गांव में रविवार को पांच बच्चों की मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा। जांच में गांव के 55 लोगों में ब्रेन मलेरिया के लक्षण मिले, जिसके बाद इलाज की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई

News Update
2 Min Read
#image_title

Brain Malaria: मंडरो प्रखंड के नगरभिट्ठा गांव में ब्रेन मलेरिया (Brain Malaria) से हो रही बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

मंगलवार को 16 माह की बच्ची प्रमिला पहाड़िन की सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

लगातार हो रही मौतों से मचा हड़कंप, प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता

नगरभिट्ठा गांव में रविवार को पांच बच्चों की मौत (Children Death) की खबर के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा। जांच में गांव के 55 लोगों में ब्रेन मलेरिया के लक्षण मिले, जिसके बाद इलाज की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई।

गंभीर हालत में चार बच्चों को अस्पताल लाया गया

सोमवार रात नगरभिट्ठा निवासी चौबे पहाड़िया के चार बच्चों – प्रेमी पहाड़िन (6), पिंकी पहाड़िन (8), मोनू पहाड़िया (7) और प्रमिला पहाड़िन (16 माह) की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की शाम प्रमिला पहाड़िन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चों का इलाज जारी है।

अब तक 78 मरीज मिले, राहत कार्य तेज

सोमवार तक जिले में ब्रेन मलेरिया के 64 मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिनमें बोरियो के नगरभिट्ठा गांव से 55, चतरो से 2, दमदमा से 1 और धपानी पहाड़ से 6 मरीज शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंगलवार को 14 नए मरीज मिले, जिससे कुल संख्या बढ़कर 78 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग गांव में विशेष कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रहा है।

Share This Article