Air Asia ने विमान के इंजन में आग के दावे को किया खारिज

एयरलाइन पूरी जिम्मेदारी से दावा कर रहा है कि इंजन में आग नहीं लगी थी। डक्ट के क्षतिग्रस्त होने से गरम हवा निकलने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा। इस खराबी के दूर होने के बाद विमान के 31 मार्च को सेवा में वापस आने की उम्मीद है।

News Post
2 Min Read
#image_title

Malaysian airline Air Asia: मलेशियाई एयरलाइन Air Asia ने अपने एक विमान के इंजन में आग लगने संबंधी खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर एशिया ने पुष्टि की है कि उड़ान संख्या एके 128 में इंजन में आग नहीं लगी। विमान ने उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केएलआईए) के टर्मिनल 2 पर सुरक्षित वापसी की।

एयरलाइन का स्पष्टीकरण: इंजन में आग नहीं, डक्ट की खराबी

माले मेल की खबर के अनुसार, एयर एशिया ने एक बयान में स्पष्ट किया कि बुधवार को शेन्जेन (चीन) के लिए उड़ान भरने वाले विमान ने एक इंजन में तकनीकी समस्या के कारण सुरक्षित वापसी की। एयरलाइन पूरी जिम्मेदारी से दावा कर रहा है कि इंजन में आग नहीं लगी थी। डक्ट के क्षतिग्रस्त होने से गरम हवा निकलने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा। इस खराबी के दूर होने के बाद विमान के 31 मार्च को सेवा में वापस आने की उम्मीद है।

यात्रियों की सुरक्षा को दी प्राथमिकता

एयर एशिया ने कहा कि पायलटों ने तकनीकी खराबी का अहसास होते ही यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लैंडिंग का अनुरोध किया। उड़ान किसी बाधा के आधी रात 12.06 बजे केएलआईए टर्मिनल-2 पर उतरी। सभी 171 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को दूसरे विमान से सुबह 3:46 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस विमान ने आज सुबह 7.51 बजे शेन्जेन बाओआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की।

सहयोग के लिए अधिकारियों को धन्यवाद

डिप्टी ग्रुप सीईओ (एयरलाइन ऑपरेशंस) एयर एशिया एविएशन ग्रुप दातुक के कैप्टन चेस्टर वू ने सहयोग के लिए मलेशिया एयरपोर्ट्स, एयरपोर्ट फायर एंड रेस्क्यू सर्विस टीम और संबंधित सुरक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Share This Article