मेदिनीनगर: नक्सल प्रभावित रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहट गांव में छिपे नक्सलियों से बुधवार को पुलिस के साथ भीषण मुठभेड़ हुई।
नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है।
जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश जी उर्फ महेश भुइयां पुलिस की गोली से ढेर हुआ।
रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट गांव जहां पूरा सन्नाटा पसरा रहता है वहां पर अचानक गोलिययों की आवाजें सुनाई पड़ी।
खबर लिखे जाने तक पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने भी उक्त मुठभेड़ की पुष्टि की है।