नई दिल्ली : आटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की सेकेंड जेनेरेशन एक्सयूवी 500 टेस्टिंग के फाइनल स्टेज में हैं।
इस कार को भारत में साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह कार अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी।
इस कार में कंपनी नया 2.0 एल एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। एक्सयूवी 500 का 2.0 लीटर एमस्टेलियन गैसोलीन मोटर 190बीएचपी पावर और 350एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है।
महिंद्रा इस साल पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा ईकेयूवी100 और महिंद्रा ईकेयूवी300 लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थीं।
इसके बाद कंपनी न्यू महिंद्रा ट्रेवो, ट्रेवो झोर के साथ ही महिंद्रा अटोम इलेक्ट्रीक क्वाड्रीकसाइकल भी लॉन्च करेगी।
दरअसल, महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर देने वाली है, जो कि समय की मांग है।
महिंद्रा एक्सयूवी को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
भारत में एमजी हेक्टर प्लस और टाटा की आइकॉनिक कार टाटा सफारी से होगी।