धनबाद : चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के मुताबकि मृतक का नाम विनोद झा है। बदमाशों ने उसे दो गोली मारी है। एक गोली बांई बांह पर और दूसरी उसके पेट में लगी है।
आसपास के लोग खून से लथपथ हालत में उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर चिरकुंडा पुलिस एवं डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस मामला दर्ज कर हत्या के कारणों का पता लगा रही है।