UP GNM 2025 Registration: यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें। प्रवेश परीक्षा 11 जून को आयोजित
यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा 2025 की अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने अधुरी जानकारी दी है | अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट abvmuup.edu.in. पर जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
11 जून को होगी परीक्षा
यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा (UPGET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 02 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई, 2025 (रात्रि 11.59 बजे तक) है। उम्मीदवार 7 मई से 14 मई (रात्रि 11.59 बजे) तक अपने आवेदन पत्र को संशोधित कर सकेंगे।
11 जून को यूपी जीएनएम प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा | जिसके लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 4 जून को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 140 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।