288 बनाम 232 – देर रात तक चले मुकाबले के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पास!

लोकसभा में करीब 12 घंटे की लंबी बहस और तीखी नोकझोंक के बाद वक्फ संशोधन विधेयक आखिरकार पास हो गया। बुधवार देर रात 1:56 बजे तक चली चर्चा के बाद इसे मंजूरी मिली, जिसमें 288 सांसदों ने पक्ष में मतदान किया, जबकि 232 सांसदों ने विरोध जताया।

Central Desk
2 Min Read

Waqf Bill Passed in Lok Sabha: लोकसभा में करीब 12 घंटे की लंबी बहस और तीखी नोकझोंक के बाद वक्फ संशोधन विधेयक आखिरकार पास हो गया। बुधवार देर रात 1:56 बजे तक चली चर्चा के बाद इसे मंजूरी मिली, जिसमें 288 सांसदों ने पक्ष में मतदान किया, जबकि 232 सांसदों ने विरोध जताया। अब विधेयक की अगली परीक्षा राज्यसभा में होगी, जहां इसे आज पेश किया जाएगा।

वक्फ संशोधन विधेयक का सफर: विरोध से लेकर मंजूरी तक

यह विधेयक सबसे पहले 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था। विपक्ष की आपत्तियों के कारण इसे आगे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया। जेपीसी ने इस बिल की समीक्षा करते हुए 14 संशोधन प्रस्ताव सरकार को सौंपे, जिन्हें केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी।

जेपीसी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का विरोध चरम पर

जेपीसी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने 13 फरवरी 2025 को संसद में समिति की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान विपक्षी दलों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए न केवल तीखी बहस की बल्कि विरोध स्वरूप वॉकआउट भी कर दिया। इसके बावजूद सरकार ने बिल को आगे बढ़ाया और 2 अप्रैल को इसे पुनः लोकसभा में रखा, जहां बहस के बाद इसे पारित कर दिया गया।

अब राज्यसभा की चुनौती: सरकार को चाहिए बहुमत

लोकसभा से बिल पास होने के बाद अब सरकार की अगली परीक्षा राज्यसभा में होगी। राज्यसभा में कुल 236 सीटें हैं और विधेयक को पारित करने के लिए कम से कम 119 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। चूंकि भाजपा के पास 98 सदस्य हैं, ऐसे में सरकार को अपने सहयोगी दलों की मदद से बहुमत हासिल करना अनिवार्य होगा।

Share This Article