बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन के दौरान CISF का लाठीचार्ज, एक की मौत, कई घायल

बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रशासनिक भवन के सामने गुरुवार को नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया।

Central Desk
3 Min Read

Bokaro violence: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रशासनिक भवन के सामने गुरुवार को नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में 24 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि सात अन्य प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रदर्शन के दौरान मची अफरा-तफरी, एक युवक की मौत

प्रदर्शन कर रहे विस्थापित गांव शिबूटांड़ निवासी प्रेम महतो को सीआईएसएफ के जवानों ने सिर पर लाठियों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ प्रेम को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक वर्षों से बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर संघर्षरत था।

सात अन्य प्रदर्शनकारी भी घायल, इलाके में तनाव

इस लाठीचार्ज में महावीर (बास्तेजी), आशीष (तुपकाडीह), कृष्णा (चैताटांड़), चंद्रप्रकाश कुमार (रानीपोखर), नितेश कुमार (लेवाटांड़), रुखसाना खातून (पिपराटांड़), और उर्मिला (तुपकाडीह) सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बीजीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बोकारो जनरल अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति नियंत्रण में रही।

घटना के विरोध में दुकानों को कराया गया बंद

प्रदर्शनकारी युवक की मौत के बाद विस्थापित गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। सिटी सेंटर सेक्टर-4 में प्रदर्शनकारियों ने लाठियों के साथ कई दुकानों को जबरन बंद करवा दिया। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

बोकारो इस्पात प्रबंधन का पक्ष

बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन का कहना है कि आंदोलन के दौरान अप्रेंटिस संघ के सदस्य अचानक उग्र हो गए और प्रशासनिक भवन का गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में उन्होंने पत्थरबाजी भी की, जिसके जवाब में सीआईएसएफ द्वारा लाठीचार्ज किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम को और भड़की हिंसा, 5.15 बजे बिगड़ा माहौल

शाम लगभग 5.15 बजे आंदोलनकारियों ने बीएसएल कर्मियों और अधिकारियों को एडीएम गेट के पास रोका। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम भीड़ को हटाने पहुंची, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इसी दौरान प्रेम महतो की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मामले में एक सीआईएसएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article