High voltage accident at Tatanagar station: गुरुवार रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक नाबालिग लड़का कोयला लदी मालगाड़ी पर चढ़ते ही हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। 25 हजार वोल्ट का झटका लगते ही जोरदार धमाका हुआ और वह आग की लपटों में घिरकर मालगाड़ी के डिब्बे में जा गिरा। हादसे से स्टेशन परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई।
चोरी के आरोप में यात्रियों ने खदेड़ा
आरपीएफ के अनुसार, नाबालिग लड़का प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच किसी यात्री का सामान चुराकर भाग रहा था। यात्रियों ने उसे देख लिया और पकड़ने के लिए दौड़े। खुद को बचाने के लिए वह पास खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया और ऊपर से गुज़र रहे हाई वोल्टेज तार को छू लिया।
धमाके के बाद आग और चीख-पुकार
जैसे ही लड़के ने तार को छुआ, भयानक धमाका हुआ। वह तुरंत आग की चपेट में आ गया और जलता हुआ मालगाड़ी के अंदर गिर पड़ा। उसके गिरते ही कोयले में भी आग लग गई। प्लेटफॉर्म के पास ही एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। धमाके और आग को देख यात्री डर से ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे।
रेस्क्यू में लगा आधा घंटा, हालत नाजुक
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आरपीएफ और रेलवे कर्मियों ने उसे जलती मालगाड़ी से बाहर निकाला और गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, नाबालिग का 90 प्रतिशत शरीर झुलस चुका है और वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
वक्त रहते बुझाई गई आग
मालगाड़ी में रखे कोयले में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग फैलती, तो पास खड़ी पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।