रांची में वीमेंस कॉलेज की छात्रा से बदसलूकी, मोबाइल छीन ब्लैकमेल करने का आरोप

लालपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद युवक शिवम कुमार भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के बयान और मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है।

Digital News
1 Min Read
#image_title

RANCHI NEWS: वीमेंस कॉलेज की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा के अनुसार, वह शुक्रवार की दोपहर अपनी कक्षा के बाद घर लौट रही थी, जब एक युवक ने उसका पीछा किया और फिर रास्ते में उसे रोककर आपत्तिजनक व्यवहार करने लगा।

विरोध करने पर छीना मोबाइल, अब कर रहा धमकी भरे कॉल

जब छात्रा ने आरोपी के इस व्यवहार का विरोध किया, तो वह मोबाइल फोन छीनकर वहां से भाग गया। इसके बाद, आरोपी लगातार छात्रा को कॉल कर रहा है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। लड़की का कहना है कि वह धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है।

थाने में दर्ज हुई FIR, जांच में जुटी पुलिस

लालपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद युवक शिवम कुमार भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि छात्रा के बयान और मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है।

Share This Article