दमोह में फर्जी सर्जन बना मौत का सौदाग

घटना के खुलासे के बाद दमोह के कलेक्टर ने तुरंत मामले की जांच का आदेश दिया है। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। जिला प्रशासन अब अस्पताल प्रबंधन की भूमिका और डॉक्टरी प्रमाण पत्रों की वैधता की भी जांच कर रहा है।

Digital News
1 Min Read

Fake surgeon becomes dealer of death in Damohमध्य प्रदेश के दमोह में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर ने हार्ट सर्जन बनकर कई मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर डाला। खुद को ब्रिटेन के एक नामी हृदय रोग विशेषज्ञ ‘डॉ. एनजोन केम’ बताकर अस्पताल में नियुक्ति पाने वाले इस शख्स ने अब तक कई हृदय रोगियों का ऑपरेशन किया, जिनमें से कई की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन का नाम लेकर खेला भरोसे का खेल

बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को विदेशी कार्डियोलॉजिस्ट बताते हुए दस्तावेजों के बल पर अस्पताल प्रशासन को गुमराह किया और कई दिनों तक वहां सर्जरी करता रहा। शुरुआती जानकारी के अनुसार सात मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन आशंका है कि असल संख्या इससे अधिक हो सकती है

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, आयोग भी हरकत में

घटना के खुलासे के बाद दमोह के कलेक्टर ने तुरंत मामले की जांच का आदेश दिया है। वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। जिला प्रशासन अब अस्पताल प्रबंधन की भूमिका और डॉक्टरी प्रमाण पत्रों की वैधता की भी जांच कर रहा है।

Share This Article