ब्यूनस आयर्स: ऑस्ट्रेलिया और कतर 2022 एशिया विश्व कप क्वालीफायर्स के कारण इस साल होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से हट गए हैं।
दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलिया और कतर की टीमों को इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया था। कोपा अमेरिका का आयोजन इस साल कोलंबिया और अर्जेटीना में 11 जून से 10 जुलाई तक होना है।
सामाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, परिसंघ के महासचिव गोनजालो बेलोसो ने रेडियो स्टेशन ला रेड से कहा, कतर और ऑस्ट्रेलिया कोपा अमेरिका में भाग नहीं ले सकेंगे क्योंकि इसी दौरान उनके क्वालीफायर्स मुकाबले होने हैं।
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अर्जेटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली और पराग्वे के साथ ग्रुप ए जबकि कतर गत चैंपियन ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर और पेरू के साथ ग्रुप बी में था।
कोपो अमेरिका के 47वें सत्र का आयोजन 2020 में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।