Widow woman sexually exploited on pretext of marriage, धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की एक महिला ने बस्ताकोल निवासी अरविंद कुमार साव पर शादी का झांसा देकर पांच माह तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि एक साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद अरविंद उसके घर आने-जाने लगा और शादी का प्रलोभन देकर उसका शोषण करता रहा।
मांग में डाला सिंदूर
महिला ने बताया कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो अरविंद ने उसकी मांग में सिंदूर डालकर परिवार वालों को मनाने और मंदिर में शादी करने का वादा किया। हालांकि, उसने इस वादे को पूरा नहीं किया और लगातार महिला को धोखा देता रहा।
छोटी बहन की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी
घटना उस समय उजागर हुई जब 3 अप्रैल को अरविंद महिला के घर में घुस गया। महिला की छोटी बहन ने उसे देख लिया और बाहर से कुंडी लगाकर पुलिस को सूचना दी। सरायढेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरविंद कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया।
मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान के बाद पुलिस ने भेजा जेल
सोमवार को सरकारी अस्पताल में महिला की मेडिकल जांच कराई गई और कोर्ट में उसका बयान दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने अरविंद के खिलाफ लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।