RANCHI CRIME NEWS: रांची में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला पश्चिम बंगाल का एक चोर गिरोह सक्रिय पाया गया। डेली मार्केट थाने की पुलिस ने तीन चोरों को मेन रोड हनुमान मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया।
11 मोबाइल बरामद, बर्दवान और पुरुलिया के आरोपी शामिल
पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से 11 चुराए गए मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में बर्दवान के नंदन सिंह, चंदन सिंह और पुरुलिया के दीपक कुमार शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने कई अहम जानकारी दी। डेली मार्केट थाना के एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये चोर खास तौर पर मोबाइल और पर्स चोरी के इरादे से रांची आए थे। आरोपियों ने बताया कि उनके कुछ अन्य साथी भी शहर में मौजूद हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
कई चोरों के नाम आए सामने
हालांकि, पुलिस को बाकी आरोपियों के ठिकाने का अभी तक पता नहीं चल सका।