Land dealer Kamlesh Kumar gets bail from Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने मंगलवार को सहयोगियों से फायरिंग करवाने सहित अन्य आरोप में जेल में बंद कांके के जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद अदालत ने दो निजी मुचलके पर कमलेश कुमार को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। दाखिल याचिका पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की। बहस सुनने के बाद अदालत ने जमानत की सुविधा प्रदान की। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 15 जनवरी को याचिका दाखिल की थी।
उक्त मामले में वह 22 अगस्त 2024 से जेल में है। उक्त मामले में कमलेश कुमार पर गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर उसके गुर्गों और सहयोगियों की ओर से फायरिंग करने के आरोप में कांके के चामा गांव निवासी परनु उरांव ने कांके थाना में 4 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने कमलेश कुमार को 26 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल जाने के बाद उसे कांके थाना कांड संख्या 195/2024 में 22 अगस्त 2024 को रिमांड पर लिया गया था।