Bank of India और UCO Bank ने सस्ता किया LOAN, कम हुई आपकी EMI

Digital News
2 Min Read

Bank of India and UCO Bank made loans cheaper: सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of India और UCO Bank ने बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नीतिगत दर रेपो रेट में कटौती किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर लोन दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। इन बैंकों का यह कदम मौजूदा और नए उधारकर्ताओं के लिए मददगार साबित होगा।

बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को अलग-अलग दी गई जानकारी में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अल्पकालिक LOAN दर (रेपो रेट) में कटौती किए जाने के बाद LOAN दर में यह संशोधन किया गया है। अन्य बैंकों की तरफ से भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा की उम्मीद है।

इस कटौती के बाद बैंक ऑफ इंडिया की नई रेपो आधारित ऋण दर (RBLR) पहले के 9.10 फीसदी से घटकर 8.85 फीसदी हो गई है। बैंक ने कहा कि नई दर बुधवार से ही प्रभावी हो गई है। इस बीच यूको बैंक ने कहा कि उसने रेपो संबद्ध लोन दर को घटाकर 8.80 फीसदी कर दिया है। नई दर गुरुवार से प्रभावी होगी।

उल्‍लेखनीय है कि इसके पहले RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट 0.25 फीसदी की कटौती कर 6.0 फीसदी करने की घोषणा की थी, जो पहले 6.25 फीसदी था।

Share This Article