Ranchi Crime News: रांची शहर में चेन छिनतई की घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। मंगलवार और बुधवार को तीन अलग-अलग इलाकों में बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीनकर फरार होने की वारदात को अंजाम दिया। सभी मामलों में पीड़ितों ने संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
हिनू में छात्र से चेन छिनतई
हिनू के रहने वाले छात्र ऋषभ कुमार से मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के वक्त ऋषभ बिरसा चौक की ओर बाइक से जा रहा था। अपराधी चेन छीनकर फरार हो गए। ऋषभ ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जोरार बस्ती में महिला बनी शिकार
नामकुम के जोरार बस्ती लीची बगान की रहने वाली शीखा देवी से बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली। घटना के बाद शीखा ने नामकुम थाने में शिकायत दर्ज की। अपराधी वारदात को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गए।
बूटी मोड़ पर बुजुर्ग महिला से छिनतई
बूटी मोड़ की रहने वाली रेणु दयाल के साथ मंगलवार को चेन छिनतई की घटना हुई। रेणु ने बताया कि वह एसडीए अस्पताल के सामने दुकान से खरीदारी कर घर लौट रही थी, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से चेन छीन ली। इस मामले में रेणु ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है, लेकिन लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।