Preparations for CDS-2025 exam complete : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली सम्मलित रक्षा सेवा परीक्षा (CDS-2025) के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परीक्षा रांची के 20 केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक तीन पालियों में होगी। इस दौरान परीक्षा की निष्पक्षता और शांति बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
200 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 7:30 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। पांच या अधिक लोगों के जमा होने, हथियार लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग, बैठक या सभा करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके।